संजय लीला भंसाली की फ़िल्म पद्मावत में रणवीर सिंह का खलनायक अवतार तारीफ़ों के काबिल है । रणवीर द्दारा निभाए गए उनके दुष्ट-क्रूर अवतार की हर जगह खूब प्रशंसा हो रही है । लेकिन रणवीर सिंह के इस खतरनाक रोल से जुड़े कुछ तथ्य है जिनके बारें में शायद ही किसी को पता होगा ।

पद्मावत में रणवीर सिंह की 'खलबली' डांस स्टेप यहां से चुराई है

फ़िल्म से जुड़े सूत्र ने अनजाने में राज खोलते हुए कहा कि, ''रणवीर अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा कर काफ़ी परेशान से हो गए थे और अपनी परेशानी से बचने के लिए उन्हें मनोचिकित्सक के पास जाना पड़ा । जब बच्चे उन्हें खलनायक के अवतार में देखते थे तो बच्चे वहां से भाग जाया करते थे । यह सब रणवीर का कमाल है । उन्होंने अपने काम को बखूबी निभाया और अपने किरदार में पूरी तरह से डूब गए । वह एक पल में अपने किरदार में आ जाया करते थे । रणवीर सेट पर मजाक करते थे । लेकिन एक मिनट में जैसे ही कैमरा तैयार होता वो तुरंत अपने दुष्ट अवतार में आ जाते थे ।''

जिम मॉरिसन से प्रेरित है रणवीर सिंह का खलबली डांस

दिलचस्प बात यह है कि रणवीर द्दारा खलीबली गाने में किया हुआ डांस दरअसल, अमेरिकन रॉक म्यूजिशियन जिम मॉरिसन से प्रेरित है । सूत्र ने बताया, "संजय भंसाली ने मॉरिसन के म्यूज़िक वीडियो को स्तेज पर लाइव प्रदर्शन करते हुए देखा था । और उन्होंने रणवीर को उसे देखने के लिए कहा था ।''

यह भी पढ़ें : जब रणवीर सिंह पद्मावत के सेट पर 'खिलजी' जैसा बर्ताव करने लग गए थे

जाहिरतौर पर रणवीर बड़े पर्दे पर निगेटिव किरदार अदा कर बेहद संतुष्ट है । लेकिन वह कुछ समय के लिए नेगेटिव किरदार के लिए जल्दी हां नहीं कहेंगे । आपको बता दें कि पद्मावत बॉक्सऑफ़िस पर काफ़ी अच्छा प्रदर्शन कर रही है । इस फ़िल्म में रणवीर के अलावा शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण ने अहम भूमिका निभाई है ।