बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता इरफान खान इन दिनों बेहद गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं । और जब से इरफान खान ने खुद ट्वीट कर अपनी बीमारी के बारें में बताया है तब से हर कोई उनके स्वास्थ्य को लेकर फ़िक्रमंद है । बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर फ़ैंस तक, सभी इरफान खान के लिए दुआ कर रहे हैं और कामना कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं ।

आपको बता दें कि इरफान ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर कहा- 'कभी-कभी आप एसे झटके के साथ उठते हैं कि आपकी जिंदगी आपको हिला कर रख देती है । मेरी जिंदगी के पिछले 15 दिन एक सस्पेंस स्टोरी की तरह रहे हैं । मुझे नहीं पता था कि दुर्लभ कहानियों की मेरी खोज मुझे एक दुर्लभ बीमारी तक पहुंचा देगी । मैंने कभी हार नहीं मानी है और हमेशा अपनी पसंद के लिए लड़ता आया हूं और आगे भी ऐसा ही करूंगा । मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं हम सबसे अच्छे तरीके से इससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं ।'

इरफान खान की बीमारी पर उनकी पत्नी ने लिखा रुला देने वाला खत, कहा-'उनके लिए दुआ करें'

इरफ़ान खान की पत्नी ने उनके लिए दुआ करने की अपील की

इरफ़ान के इस ट्वीट के बाद उनके बिगड़ते स्वास्थ्य और बीमारी को लेकर कई तरह की खबरें उठने लगी । लेकिन अब इरफ़ान की पत्नी सुतापा ने फेसबुक पर इस बारे में एक गंभीर दिल को छू लेने वाला पोस्ट लिखा है और उनके लिए दुआ करने की अपील की है । उनकी पत्नी सुतापा ने लिखा है कि,-

'मेरे बेस्ट फ्रेंड और मेरे पार्टनर एक योद्धा हैं । वह जीवन की हर रुकावट से बहुत खूबसूरती से लड़ रहे हैं । मैं मेसेज और कॉल का जवाब न दे सकने के लिए माफी चाहती हूं, लेकिन मैं चाहती हूं आप सभी यह जानें कि पूरी दुनिया से लोग प्रार्थनाएं और चिंता कर रहे हैं, इसके लिए मैं सबकी कर्जदार हूं । ईश्वर और अपने जीवनसाथी की भी आभारी हूं जिन्होंने मुझे भी योद्धा बना दिया । फिलहाल में युद्धक्षेत्र में उस लड़ाई की रणनीतियां बना रही हूं, जिसे मुझे जीतना है । यह न तो जरा भी आसान था, न है और न होगा, लेकिन इरफान के परिवार, दोस्तों और फैंस ने उम्मीद जगाई है उससे मैं बेहद आशावादी बन गई हूं और मानती हूं कि जीतकर ही रहूंगी । मैं जानती हूं कि चिंता की वजह से सभी जानना चाहते हैं लेकिन हमें जिज्ञासा को चीजें ठीक होने तक थोड़ा वक्त देना चाहिए । हमारी कीमती ऊर्जा को इस पर नष्ट न करें कि क्या हुआ है बल्कि जो होना चाहिए उसके लिए प्रार्थना करें । मेरी आप सभी से प्रार्थना है कि जीतने तक धैर्य रखें, मेरा परिवार जल्द ही इस जीत के जश्न में आपके साथ शामिल होगा । आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया।

सुतापा, इरफान, बबील, अयान (बबील-अयान इरफान के बेटे हैं)

यह भी पढ़ें : इरफान खान बहुत बीमार हैं, हाल-फ़िलहाल उनका काम पर लौटना मुमकिन नहीं