अमेरिका नहीं, जैसा कि मीडिया के कुछ महकमों से आई खबरों से कयास लगाए गए थे । वो जगह लंदन है, जहां इरफान खान अपने इलाज के लिए गए है । जाहिरतौर पर, लंदन में स्थित भारतीय डॉक्टर्स, जिसने न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर पर बड़े पैमाने पर शोध किया है, इरफान खान की सेहत का पूरा ख्याल रखेंगे ।

इरफान खान इलाज के लिए लंदन रवाना हुए

लंदन में स्थित भारतीय डॉक्टर रखेंग़े इरफ़ान खान की सेहत का ख्याल

अभिनेता के एक दोस्त के मुताबिक, ''डॉक्टर ने इरफ़ान के केस की बारीकी से जांच की है और अभि्नेता व उनकी फ़ैमिली को यह सुनिश्चितता दिलाई है कि फ़िलहाल उनके जीवन को कोई खतरा नहीं है और उनकी हालत पूरी तरह से इलाज के योग्य है । इरफान और उनकी पत्नी ने इस भारतीय डॉक्टर को इरफान के इलाज की जिम्मेदारी सौंप दी है ।''

यह भी पढ़ें : इरफान खान ने अपनी गंभीर बीमारी के बारें में किया ये खुलासा

पहले अमेरिका जाकर इलाज कराने की योजना थी । लेकिन अब लंदन में उपलब्ध एक अधिक व्यापक और भरोसेमंद लाइन के साथ, इरफान अगले कुछ महीनों के लिए लंदन में ही रहेंग़े ।

हम आशा करते हैं कि इरफ़ान पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर लौंटे और अपने शानदार करियर की दूसरि पारी जल्द से जल्द शुरू करें ।