इन दिनों बायोपिक फ़िल्में बनाने का चलन जोरों पर है, विशेषरूप से दिग्गज खिलाड़ियों की बायोपिक ज्यादा बनाई जा रही है । भाग मिल्खा भाग, मेरी कॉम, अज़हर, एम एस धोनी; द अनटोल्ड स्टोरी जैसी बायोपिक फ़िल्में बनने के बाद अब फ़िल्ममेकर अमोल गुप्ते ने प्रतिष्ठित बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक बनाने का ऐलान किया है । सुनने में आया है कि अमोल इसके लिए काफ़ी समय से रिसर्च कर रहे हैं और अब फ़ाइनली उन्हें अपना सब्जेक्ट मिल गया है ।

इतना ही नहीं, हमने तो यह भी सुना है कि साइना नाम की ये बायोपिक फ़िल्म को भूषण कुमार की टी-सीरिज द्दारा प्रोड्यूस किया जाएगा । हमने सुना है कि इस फ़िल्म के लिए श्रद्दा कपूर को साइना नेहवाल का किरदार अदा करने के लिए चुना गया है । भले ही इन दिनों श्रद्दा कपूर अपनी आगामी फ़िल्म हाफ़ गर्लफ़्रेंड के प्रमोशन में जुटी हुईं है, लेकिन उन्होंने इस फ़िल्म में अहम रोल मिलने पर खुशी जताई है । अपनी खुशी जाहिर करते हुए श्रद्दा ने कहा कि, ज्यादतर लड़कियां अपने स्कूल के दिनों में कभी न कभी बैडमिंटन खेलती ही हैं । मुझे लगता है कि मैं काफी लकी हूं कि मुझे साइना का किरदार निभाने का मौका मिल रहा है, जो केवल दुनिया की नंबर वन बैडमिंटन प्लेयर नहीं, बल्कि एक यूथ आइकन भी हैं । मुझे अपने इस रोल की शुरुआत का बेसब्री से इंतज़ार है । श्रद्धा ने यह भी कहा कि यह रोल उनके लिए काफी चैलेंजिंग होगा, और इसके लिए उन्हें काफी तैयारियां करनी पड़ेगी ।'

साइना इन दिनों बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के लिए चीन में हैं । जब उन्हें इस बारें में पता चला तो उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि, 'वाह! मुझे फिल्म के बारे में तो जानकारी थी, लेकिन कास्टिंग के बारे में पता नहीं था । यह शानदार रहेगा, यदि श्रद्धा मेरी भूमिका में हों क्योंकि वह बेहद टैलंटेड और मेहनती ऐक्ट्रेस हैं । मुझे यकीन है कि वह इस रोल के साथ पूरा न्याय करेंगी । सबसे अच्छी बात तो यह है कि वह मेरी अच्छी दोस्त भी हैं । काफी लोगों ने कहा है कि हम एक जैसी दिखती हैं और मुझे लगता है कि यह एक बड़ा कॉम्प्लिमेंट है, क्योंकि श्रद्धा दिखने में काफी खूबसूरत हैं ।'

फ़िल्म की बात करें तो, साइना फ़िल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होने की उम्मीद है और यह फ़िल्म साल 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।