ऐश्वर्या राय बच्चन, जो इन दिनों अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ छुट्टीयां मना रही हैं, इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) में विशेष अतिथि होंगी ।

इस साल अगस्त में इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के शुरूआती हफ़्ते में ऐश्वर्या राय बच्चन शामिल होंगी और भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस से जुड़े आयोजन के तहत 12 अगस्त को फेडरेशन स्क्वायर भवन पर भारत का राष्ट्र घ्वज फहरायेंगी । वार्षिक ध्वजारोहण समारोह में तिरंगा फहराने वाली ऐश्वर्या पहली महिला कलाकार होंगी जिसमें फिल्मों के लिये एक विशेष सत्र होगा । वह 11 अगस्त को मेलबर्न के रेक्टिकल सेंटर में सितारों से सजे रेड कार्पेट पर भी चलेंगी ।

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) 10 अगस्त से शुरू होगा और यह 13-दिवसीय समारोह होगा । अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ के प्रदर्शन से इस फेस्टिवल की शुरूआत होगी । इस वर्ष आईएफएफएम में 20 भाषाओं की 60 से अधिक फिल्में प्रदर्शित होंगी । करण जौहर, रवीना टंडन, सिमी गरेवाल, कोंकणा सेन शर्मा, मलाइका अरोड़ा, राहुल बोस, राजकुमार राव, दंगल के निर्देशक नितेश तिवारी, शुजीत सरकार और तन्निष्ठ चटर्जी भी इस साल इस फ़ेस्टिवल में शामिल होंगे ।