भारतीय सिनेमा के दो सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व, हिंदुओं के महाकाव्य महाभारत को बड़े पर्दे पर उतारने की योजना बना रहे है । जहां आमिर खान पहले ही महाभारत पर पांच फ़िल्में बनाने की योजना बना चुके है वहीं वह इसके पहले भाग की शूटिंग अगले साल से करना भी शुरू करने वाले है । वहीं दूसरी तरफ़, भारत की सबसे महंगी और सफ़लतम फ़्रैंचाइजी फ़िल्म बाहुबली को बनाने वाले एस एस राजमौली, महाभारत पर विभिन्न विचारों के साथ काम कर रही है और इन्हें कैसे आगे बढ़ाना है इस पर विचाराधीन है ।

राजमौली कहते हैं, "मुझे नहीं लगता कि मैं फ़िलहाल महाभारत को बना रहा हूं, अभी तो बिल्कुल नहीं । इसके लिए योजनाबद्ध होने की पूरी आवश्यकता है । मुझे यह जानना होगा कि महाभारत के किस पर मैं फ़िल्म बनाना चाहता हूं । यह कुछ ऐसा नहीं है जिसे मैं तुरंत प्राप्त कर सकता हूं । यदि आमिर खान ऐसा कर रहे हैं तो मुझे यकीन है कि उन्होंने इसे लेकर बहुत बड़ी योजना बनाई गई होगी । मुझे पूरा यकीन है कि वो इसके साथ पूरा न्याय करेंगे ।''

राजमौली का मानना है कि हिंदी में महाभारत एक गेम चेंजर साबित होगी । ''तेलुगू सिनेमा में महाभारत के कुछ बहुत सफल बड़े-स्क्रीन रूपांतर हुए हैं । लेकिन, हिंदी में, मुझे इस महाकाव्य पर किसी भी तरह की कोई फ़िल्म बनाई गई है, इसके बारें में मुझे पता नहीं है ।''

इसलिए राजमौली का मानना है कि महाभारत पर फ़िल्म बनाने का आमिर का फैसला एकदम सही है । राजमौली कहते हैं "महाभारत में संघर्ष पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है । यह किसी भी फिल्म निर्माता के लिए एपिक चुनौती है । मैं इसके लिए उत्साहित हूं, ।"