दीवाली पर रिलीज हुई रोहित शेट्टी की फ़िल्म गोलमाल अगेन ने देशभर के दर्शकों को हद से ज्यादा प्रभावित किया है । इस फ़िल्म की कहानी, परफ़ोरमेंस और निंसंदेह इसकी कॉमेडी को बहुत ज्यादा पसंद किया गया है । सबसे ज्यादा पसंद किए गए मजाकिया और हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देने वाले डायलॉग, जिसे साजिद-फ़रहाद ने लिखा, को बहुत ज्यादा पसंद किया गया । बॉलीवुड हंगामा की स्पेशल फ़ीचर में हम आपके लिए लेकर आए हैं गोलमाल अगेन के 17 सबसे बेहतरीन वन-लाइनर्स, जिसे पढ़ने मात्र से आपके चेहरे पर हंसी आना लाजिमी है ।

1. अच्छा मैं चलता हूं…

चलता हूं क्यूं ? गाड़ी आई है न

2. लक्ष्मण, हम जहां से भी गुजर रहे हैं, कोई न कोई गुजर रहा है

3. अगर तेरे पास बत्ती है, तो मेरे पास मोमबत्ती है

4. कौन है तू ? यहां का हीरो है ? रॉबिनहुड है ? मनीषा है ?

येड़ा हूं !!

5. जब गॉड की मर्जी होती है, तो चीजों मैं लॉजिक नहीं, सिर्फ़ मैजिक होता है

6. गोपु, अगर तूने हमारे धंधे में अंगुली की न, तो जिंदगी भर अंधेरा दिखाई देगा

7. गेस्ट की खिदमत तो कर धासु…व्हेहर आर यू मेरी भूतनियों की बिपाशा बसु

8. इसकी मदद करना तो ऐसा है जैसे अपने ही पैरों पर एक्स, ब्लैक मनी पर टैक्स, और इंटरवल में ही क्लाइमेक्स

9. गोपु तेरी होने वाली बीवी तेरी हो चुकी बेटी निकली यार

10. अरे सुंदरी है सुंदरी । अपने गली की डॉगी सुंदरी गोपू । देख जैसे सब लोग बोलते है न, संता आएगा संता आएगा, सबको पता है घंटा आएगा ।

11. अरे किस बात से डर रहा है यार ? एज डिफ़रेंस ? अरे गोपु हर लड़की अपने होने वाले में फ़ादर फ़िगर ढूंढती है । फ़िगर तो उसके पास है फ़ादर तू है ।

12. घंटा हूं मैं ? टैबल फ़ैन हूं ? वाइपर हूं ? कौन हूं मैं ?

13. आगे दो द्दार, पीछे दो द्दार, छपरा फ़टा तो अल्लाह का दरबार

14. कल टी क्यों ? मैं आज टी पीऊंगा

15. अगर भूत है तो भूतनी है, सांबर है तो चटनी है और अगर ज्यादा फ़ैलोगे तो पैंट फ़टनी है

16. गोपू बख्श दो मुझे । मैंने तुझे पाला, पोसा । मैं तेरे समोसे के लिए लड़ा । मैं तेरा बेबी ब्रदर हूं ब्रो

17. अब तू सुनेगा मेरी आवाज़ ?